जसवन्तगढ: नागौर जिला कलेक्टर समित शर्मा के आहवान पर स्थानीय वृन्दा फाउन्डेशन सोसायटी एवं विविधा सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में वन्य जीवों के लिये खेलियों व परिडे बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
सोसायटी के सचिव अंजनी कुमार सारस्वत ने बताया भीषण गर्मी के कारण जल श्रोत सुख चुके है। ऐसी स्थिति में स्थानीय वन्य जीव नीलगाय कृष्ण मृग, मोर इत्यादि के लिये पाबोलाव में 2 टेंकर वाली खेली का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है तथा जनसहयोगी कार्यक्रमों में सहयोग का आश्वासन दिया है।