भ्रमण दल जसवतंगढ आया

जसवन्तगढ. : जसवन्तगढ. के समीपस्थ गांव डाबङी में कल 20 सदस्यों का पर्यटन दल धोरों की सैर करने आया। भ्रमण दल का मारवाङी परम्परानुसार तिलक व माल्यार्पण व गुङ खिलाकर स्वागत किया गया।
डाबङी फोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों ने ऊँठ सवारी का आनन्द लिया।
चिलचिलाती धूप के बाजजूद विदेशी मारवाङी स्वागत से अभीभूत होकर खिले-खिले नजर आ रहे थे। प्रयरकों ने रात्री विश्राम धोरों में लगे टेन्टों में किया। साथ ही उन्होंने लोक गीत-संगीत व नृत्य का आनन्द लिया।

Source : Thar TV

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here