जसवन्तगढ. : सुजला रोङ पर स्थित श्याम मंदिर में मूर्ति स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायकों ने मधूर भजनों की प्रस्तुतियाँ दे कर सभी को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। आज मन्दिर में विशेष श्रृंगार व पूजा अर्चना की गई। बङी संख्या में भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।
Source : Thar TV