छापर:सेवाभावी युवा संघ के तत्वाधान में आज संस्कार स्त्रोत पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छापर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझङिया ने की। मुख्य अतिथि बाबूलाल सारङा थे। विशिष्ट अतिथि थानमल तापङिया थे। पुस्तक के संकलनकर्ता समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छापर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझङिया ने की। मुख्य अतिथि बाबूलाल सारङा थे। विशिष्ट अतिथि थानमल तापङिया थे। पुस्तक के संकलनकर्ता समाजसेवी व शिक्षक चैनरूप दायमा ने बताया कि प्रकाशन का उदे्श्य, सुजानगढ़ तहसील की शिक्षण संस्थानों में होने वाली प्रार्थना सभा में एकरूपता लाना व विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाना है।
Source: Thar TV