बीदासर: बीदासर कस्बे के विभिन्न बाजार के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कस्बे के व्यापारियों के लिये साप्ताहिक अवकाश अनिवार्य करने की मांग की है। मांग की गई कि रविवार को कस्बे के सभी प्रतिष्ठान नियमानुसार बन्द रहने चाहिए।
Source : Thar TV