वाटर कूलर का उदद्याटन

छापर : छापर के सरकारी अस्पताल में पुष्कर नारायण तोषनीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से नवस्थापित वाटर कूलर का आज लोकार्पण हुआ । सेवाभावी युवासंघ के तत्वाधान में आयोजित उदद्याटन समारोह की अध्यक्षता शिव नारायण चाण्डक ने की। मुख्य अतिथि अनन्तमल जाजू व विशिष्ठ अतिथि डॉ. SL माहिच, डॉ. निर्वाण थे। अतिथियों ने फीता काटकर वाटर कूलर का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा सेवा सबसे बङा पुण्य है इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को शीतल जल मिलेगा।

Source : Thar TV

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here