छापर: सुजानगढ़ तहसील का पहला चारा डिपो आज आबसर पंचायत कार्यालय के पास खोला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि तहसील के पशुपालको को राहत दिलाने व अकाल से उबारने हेतु डिपों में सस्ती दरों पर चारा उपलब्ध करवाया जायेगा।
अध्यक्षता-जोधराज स्वामी ने की विशिष्ट अतिथि सोहन लोमरोङ थे। अतिथियों का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश किलका, धमेन्द्र किलका, त्रिलोक चन्द किलका ने किया। इससे पूर्व गोदारा ने ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया।
Source: Thar TV