अवैध जल कनेक्सन हटाया गया

जसवन्तगढ. : जसवन्तगढ के समीपस्थ गांव कसुम्बी में कस्तुरबा गान्धी आवासीय विद्यालय के निर्माण स्थल से कल जलदाय विभाग द्वारा उजाङे गये अवैध कनेक्शन AEN धमेन्द्र पचोरी द्वारा हटाया गया। गौरतलब है कि ग्रामवासियों की शिकायत पर पहले भी कनेक्सन हटाया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा 500 फिट पाइपलाइन डालकर खेली के कनेक्शन से फिर जोङ लिया गया।
कल ग्रामवासियों ने रास्ताजाम कर विरोध प्रदर्शन करने पर जलदाय विभाग ने ये कार्यवाही की तथा ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here