छापर :छापर में वर्ष 2012 में आचार्य महाप्रज्ञ के चातुर्मास के सिलसिले में, चातुर्मास व्यवस्था समिति के पदाधिकारी इन दिनों देशभर में रहने वाले तेरापंथ के वरिश्ठ नागरिकों से मिल चातुर्मास की व्यवस्था में जुटे है।
प्रवक्ता प्रदीप सुराणा ने बताया अध्यक्ष भानुप्रकाश नादरा व्यवस्था समिति के निर्मल कोठारी, इन्द्र दुधेरिया, स्वागतध्यक्ष जीवणमल मालू, मंत्री बंशीमल बैद संरक्षक हुलास चन्द चौरसिया कलकता गोहाटी सिलाँग में छापर निवासियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं में सहयोग करने का निवेदन कर रहे है।
Source Thar TV