छापर में बलात्कार के आरोपी गिरफतार

छापर: शनिवार को चरला गांव में नाबालिग लङकी से बलात्कार के आरोपी कोसना राम नायक को आज गांव चरला से गिरफतार कर लिया गया है।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझङिया के अनुसार आरोपी से पूछताछ में उसने कहा की उसने बलात्कार का प्रयास किया था बलात्कार नही। आरोपी का आज छापर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना करवाया गया जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

Source : Thar TV

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here