मौलानी मंजिल पर मरहूम जान मोहम्मद एवं जैतून बानो के इसाले सबाब के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। मो. इकबाल मौलानी ने बताया कि मो. हनीफ भाटी, मांगीलाल कूकड़ा, हाजी फारूक पटवा, इकबाल भाटी, हाजी रमजान राव, रफीक टाक, इमरान राव, फारूक मौलानी, फरहान अहमद मौलानी सहित सैंकड़ों रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। मो. असलम मौलानी ने रोजेदारों का इस्तकबाल किया। जामा मस्जिद के इमाम लियाकत अली ने रोजा इफ्तार की दुआ पढक़र रोजा खुलवाया। बाद नमाज मगरिब अदा की गई और देश-दुनिया में अमन-शांति के लिए दुआ की गई। इफ्तार पार्टी को सफल बनाने में इस्लामी युवा जमाअत के आरिफ टाक, आदिल भाटी, नदीम जीनवा ने सहयोग किया। मो. हबीब मौलानी, कलीम, अनवर ने रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया।