स्थानीय शास्त्री प्याउ के पास स्थित तेरापंथ भवन में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यापार मण्डल के सहयोग से जीएसटी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बीकानेर सी.टी.ओ राजेन्द्र शर्मा ने सुजानगढ़ ब्लॉक के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग थे। झुंझनू सी.टी.ओ उमेश जालान ने व्यापारियों द्वारा पुछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया व उनकी शंकाओं को दूर किया। सीटीओ बीकानेर रामेन्द्र शर्मा द्वारा वस्तु एवं सेवा कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एसीटीओ झुंझुनूं सुमित शेखावत द्वारा जीएसटी में बिक्री विवरणी फाइल करने व कर का भुगतान करने की प्रक्रिया कम्प्यूटर के द्वारा बताई। इस अवसर पर सुभाष भालोठिया, राकेश बिजारणिया, सादुराम मेघवाल,एसीटीओ ओमप्रकाश सरावा, जेसीटीओ अनिल ठोलिया, टी.ए. वीरेन्द्र बुनकर, सज्जन पौद्दार, सिकन्दर खान व भंवरसिंह सहित वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में पवन चितलांगिया, प्रहलाद बेडिय़ा, संतोष बेडिय़ा, तनसुख प्रजापत, चम्पालाल तंवर, पवन बेडिय़ा, बजरंग सोनी, घीसूलाल मीरणका, संतोष मंगलूनिया, सुरेन्द्र मीरणका, दिलीप कटारिया, प्रभात पींचा, अजय चौरडिय़ा, अरविन्द जालान, हरिभगवान बेडिय़ा, पवन जालान, आदित्य फतेहपुरिया, गौरव मंगलूनिया, परमानन्द मंगलूनिया, सी.ए. नीतिन राठी, सीए अभिषेक पौददार, सी.ए. हनुमानमल सेठिया, एड. रामलाल दाधीच, कालीचरण भोजक, पवन मूंदड़ा महेश सोमानी, रामवतार क्याल, इन्द्रचंद भरतिया, मुरारीलाल फतेहपुरिया, जगदीश शर्मा, वेदान्त बागड़ा, श्रवण तोषनीवाल, संदीप पंवार, बाबूलाल फूलफगर सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे। सहायक आयुक्त चूरू शिवचंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला का संचालन सुजानगढ़ एसीटीओ शकुन्तला शेखावत ने किया।