ग्रामीणों ने किया सुजला जिला सत्याग्रह का स्वागत व समर्थन

सुजला जिला सत्याग्रह यात्रा का लालगढ़, जोगलसर सहित अनेकों गांवों में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने एक स्वर में सुजला जिला की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से आगामी बजट में सुजला जिला घोषित करने की मांग की। किशोरदास स्वामी, जितेन्द्र भार्गव, मालाराम मेघवाल परावा पत्रक वितरण कर सुजला जिला की अलख जगाई। वहीं एड. तिलोकचन्द मेघवाल ने जिला बनने से होने वाले फायदों से ग्रामीणों को रूबरू करवाया। लालगढ़ सरपंच देराजाराम पोटलिया, बजरंगलाल स्वामी, बाबूलाल ओझा, पूर्व सरपंच जसूराम ढ़ाका, बजरंगलाल बणजारा, सत्यनारायण पुरोहित, चैनसिंह, बुद्धाराम मेघवाल, ब्लॉक मेम्बर नेमीचन्द बरड़, पूर्व सरपंच नारायणसिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने सत्याग्रह यात्रा का स्वागत करते हुए सुजला जिला की मांग का समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here