पीडि़त ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

17-dec-sujangarh-2निकटवर्ती ग्राम कोडासर बीदावतान के किसानों ने सुजानगढ़ विद्युत वि.नि.लि. के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौपंकर विद्युत बिलों में अंकित त्रुटियों को दुरूस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान सभा कमेटी के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि पुराने बिलों के हिसाब से देखा जाये तो इस बार पूरे गांव में बिजली के बिल ज्यादा आये हैं।

इससे समस्त ग्रामवासी परेशान हैं, जिसका समाधान किया जावे। वहीं बिल बांटने वाला ठेकेदार सारे बिलों को पंचायत में रखकर चला जाता है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। ज्ञापन सौंपते वक्त सरपंच शेराराम, करणीसिंह भाटी, कालूसिंह, अमरसिंह सियाग सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर ग्रामीणों ने बिजली के बिल यह कहकर वापस लौटा दिये कि इनमें त्रुटि सुधारकर वापस भेजा जावे। कनिष्ठ अभियंता ने ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किये जाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here