छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन आज

Students Union Officeराजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी आज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सुजानगढ़ आयेंगे। सुजला महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आनन्द पिलानियां ने बताया कि 17 दिसम्बर शनिवार को आयोजित छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर डूडी शिरकत करेंगे। पिलानियां ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं अति विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया होंगे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल करेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष के अनुसार कार्यक्रम में लाडनूं के पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, अध्यक्ष मानवाधिकार कांग्रेस सुशील शर्मा, पीसीसी सदस्य लियाकत खाँ, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, हरदयाल, सुजानगढ़ पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, उपप्रधान दीवान सिंह, जयनारायण पूनियां, बीदासर उपप्रधान महेन्द्र लेघा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here