
एसओजी की टीम ने आजाद सिंह उर्फ भगत को शुक्रवार को डीडवाना जेल से लाकर सिविल न्यायधीश कोर्ट में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार तेहनदेसर में हुई गुमानाराम जाट की हत्या के मामले में गुमानाराम को बापर्दा पेश किया गया। आजाद सिंह को न्यायधीश ने न्यायिक अभिरक्षा मेंं भेजने के आदेश दिए है।