सालासर कस्बे में शुक्रवार रात्रि को एक मोबाईल की दुकान का अज्ञात चोर ने ताला तोडक़र लाखों रूपए के मोबाईल व नगदी चोरी कर ली। पुलिस से मिली जानाकरी के अनुसार कस्बे के बस स्टैण्ड के पास स्थित सालासर निवासी मोहनलाल प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार सुबह नो बजे मैं दुकान आकर खोला तो उसमें करिबन दो लाख रूपये के नये मोबाईल सेट, एक लाख 20 हजार सात सौं 79 रूपये नगद एवं करिबन 50 से अधिक रिपेयर किये हुये मोबाईल फोन चोरी हो गए।
घटना की सूचना पर सालासर थानाधिकारी बलराज सिंह मान मय जाप्ता मोके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली व सीसीटीवी फू टेज खंगाले। सीसीटीवी फूटेज में एक युवक दुकान में चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी भी मौके पर पहुंचे और सालासर थानाधिकारी बलराज सिंह मान से जल्द चोरी के मामले का पटाक्षेप करने की मांग की।