युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर चाईनीज पटाखों के भण्डारण एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र से मात्र 20 मीटर की दूरी पर पटाखों की बिक्री की जा रही है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों द्वारा चाइनीज आतिशबाजी का भण्डारण एवं बिक्री होना नामुमकिन है। पत्र में चाईनीज पटाखों के दुष्प्रभाव का उल्लेख करते हुए इससे होने वाली बिमारियों के बारे में भी बताया है। पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा फॉरेन ट्रैड पॉलिसी के तहत चीनी पटाखों के आयात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।