सालासर लक्खी मेला 105 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

salasar-balaji

सालासर में अगले माह शरद पूर्णिमा पर 15 अक्टूबर को लगने वाले सालासर बालाजी के लक्खी मेले की सुरक्षा के लिए इस बार साढ़े सात सौ पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी।पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पेटपलानिया आने पर रोक रहेगी। पॉलीथिन का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।

मेले की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर ललित कुमार गुफ्ता की अध्यक्षता में अधिकारियों व हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। महावीर पुजारी ने बताया कि हनुमान सेवा समिति की ओर से 93 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा सालासर ग्राम पंचायत की तरफ से एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

कुल 105 के करीब कैमरे लगाए जाएंगे। मेला ग्राउंड, मुख्य बाजार, मंदिर प्रवेश द्वार सहित जहां-जहां आवश्यकता होगी वहां-वहां मेडिकल कैम्प लगाए जाएंगे। इसमें 20 डॉक्टर व 40 पैरामेडिकल स्टाफ लगाया जाएगा।चार एम्बुलेंस लगाई जाएंगी। दो एम्बुलेंस निजी ट्रस्ट की होगी। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए छह स्ट्रेचर भी रखे जाएंगे। लक्खी मेले के दौरान सालासर के चारों तरफ टूटी सड़कों को भी सही करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here