218 रोगियों की जांच कर दिया परामर्श

Young Club

क्लब द्वारा स्व. सांवरमल बेडिय़ा की पुण्य स्मृति में जगदीश प्रसाद, मुरारीलाल, श्रीकृष्ण बेडिय़ा के सौजन्य से आयोजित चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला द्वारा 218 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर का अवलोकन माणकचन्द सर्राफ ने किया। शिविर को सफल बनाने में मूलचन्द तिवाड़ी, विनय शर्मा, अंकित चोटिया, दानमल शर्मा, महावीर मीरणका, विमलसिंह भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here