सालासर पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी पांच हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि 14 अगस्त 2009 की रात्री को घर में सो रही मोहरीदेवी एवं उसके दोहिते जयपाल की जमीनी विवाद को लेकर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। दोहरे हत्याकाण्ड के आरोप में पुलिस ने हेमराज पुत्र हरीराम जाट निवासी चैलासी जिला सीकर को उसके गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। फौजदार ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने विजयपाल उर्फ प्रधान पुत्र जग्गूराम, हरीराम पुत्र दुलाराम, सुरेन्द्र पुत्र हरीराम जाट निवासी चैलासी व गोरधन पुत्र रामेश्वर नायक निवासी खारिया कनिराम व राजेन्द्र उर्फ राजकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चूकी है। ज्ञात रहे कि 14 अगस्त 2009 को राजकुमार पुत्र बन्नाराम जाट निवासी नौरंगसर हाल साण्डन ने एस.के. अस्पताल सीकर में दौराने ईलाज पुलिस को पर्चा बयान दिया कि घटना से चार दिन पहले महिपाल जाट निवासी बाटड़ानाऊ के साथ बोलेरो कैम्पर में सवार होकर लक्ष्मणगढ़ जा रहा था।
तब मलसीवास के ताल में पंहूचने पर विजयपाल पुत्र पूर्णाराम जाट निवासी साण्डन व सुरेन्द्र पुत्र हरीराम जाट निवासी चैलासी ने रास्ता रोककर हमारे साथ झगड़ा किया। राजकुमार ने पर्चा बयान में बताया कि 13 अगस्त की रात्री को पिक-अप में सवार होकर विजयपाल पुत्र पूर्णाराम जाट निवासी साण्डन, सुरेन्द्र पुत्र हरीराम जाट निवासी चैलासी व राजकुमार जाट निवासी सुतोद एवं दो अन्य पिक-अप में सवार होकर आये और दीवार फांदकर हमारे घर में घुस कर बाखल में सो रहे मुझ पर व पास ही सो रहे जयपाल पर हमला किया तथा रोला करने पर बीच-बचाव में आई नानी मोहरीदेवी व बहन सरोज से भी मारपीट कर उन्हे चोटें पंहूचाई।
हल्ला सुनकर पड़ौसियों के आने पर आरोपी भाग गये। पड़ौसियों ने अन्दर आकर नानी मोहरीदेवी को सम्भाला तो वह मर चूकी थी। उसके बाद उन्होने मुझे व बहिन सरोज को सीकर के एस.के. अस्पताल में भर्ती करवा दिया तथा भाई जयपाल को जयपुर रैफर कर दिया। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर विजयपाल उर्फ प्रधान पुत्र जग्गूराम, हरीराम पुत्र दुलाराम, सुरेन्द्र पुत्र हरीराम जाट निवासी चैलासी व गोरधन पुत्र रामेश्वर नायक निवासी खारिया कनिराम व राजेन्द्र उर्फ राजकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर पहले ही जेल भिजवा दिया। सात साल की मशक्कत के बाद पांच हजार का ईनामी बदमाश हेमराज पुत्र हरीराम जाट निवासी चैलासी जिला सीकर को उसके गांव से दबिश देकर दोहरे हत्याकाण्ड के आरोप में गिरफ्तार किया है।