पूर्व पार्षद मनोज पारीक ने सांसद राहूल कस्वां को ज्ञापन सौंपकर सऊदी अरब में फंसे कस्बे के एक युवक को वापस लाने की मांग की है। पारीक ने ज्ञाापन में बताया है कि रूपचन्द पुत्र मांगीलाल माली विगत सात माह से सऊदी अरब में फंसा हुआ है। उसकी कम्पनी नेट्रेक मोशनल रिक्यूटमेन्ट द्वारा ना तो उसे वेतन दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई व्यवस्था दी जा रही है। रूपचन्द के माता-पिता जगह-जगह भटक रहे हैं, लेकिन उन्हे अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है।