सऊदी में फंसे युवक की वतन वापसी की मांग

Saudi

पूर्व पार्षद मनोज पारीक ने सांसद राहूल कस्वां को ज्ञापन सौंपकर सऊदी अरब में फंसे कस्बे के एक युवक को वापस लाने की मांग की है। पारीक ने ज्ञाापन में बताया है कि रूपचन्द पुत्र मांगीलाल माली विगत सात माह से सऊदी अरब में फंसा हुआ है। उसकी कम्पनी नेट्रेक मोशनल रिक्यूटमेन्ट द्वारा ना तो उसे वेतन दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई व्यवस्था दी जा रही है। रूपचन्द के माता-पिता जगह-जगह भटक रहे हैं, लेकिन उन्हे अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here