आई.टी.आई. में आर.एस.एस ने किया पौद्यारोपण

Plantation

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तीन बीघा परिक्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक सौ एक पौद्ये लगाये गये। आई.टी.आई. के कार्यवाहक अधीक्षक अयूब मुगल ने बताया कि वृक्ष महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के पेड़ एवं फलदार पौद्ये लगाये गये। इस अवसर पर संघ के परम तूनवाल, सुभाष पारीक, ओमप्रकाश तूनवाल, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, आविम के प्राचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया, शंकर सामरिया, मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने पौद्यारोपण किया। आई.टी.आई. के अयूब मुगल, सांवरमल प्रजापत, अशोक मीणा, नेमीचन्द भोभरिया, अजीज भुट्टा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here