कॉल्विन शील्ड विजेता नागौर टीम का किया जोरदार स्वागत ,टीम व कोच ने लगाई बालाजी के धोक

Cricket Team

शनिवार शाम को जयपुर में आयोजित कॉल्विन शील्ड विजेता नागौर क्रिकेट टीम का सालासर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। टीम ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर धोक लगाकर मनोकामना के नारियल बांधे और सुख समृद्धि की कामना की इस मौके पर नागौर क्रिकेट संघ के सचिव राजैन्द्र सिंह नांधू से हुई बातचीत में राजस्थान में कयाश लगाये जा रहे है।

कि ललित मोदी लीग मैच की शुरूआत करने जा रहे है। जिस पर बीसीसीआई का क्या रूख रहेगा तो बताया की आने वाले दिनों लीग मैच अगर खेले जाते है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड का जो निर्णय होना है। वो अच्छा रहे जिससे आपसी समन्वय की भावना बनी रहे। खेल खिलाडीयों का होता है सभी को मौका मिलना चाहिए राजस्थान में खिलाडीयों की कमी नहीं है। इस अवसर पर कमलकिशोर पुजारी,विमल पुजारी,हरिशंकर पुजारी,संजय पुजारी,श्री राम पुजारी सहित पुजारी परिवार ने आये हुए खिलाडीयों को बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया और जीत की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here