
बीदासर में गत दिनों हुई एक हत्या के मामले में पीडि़त पक्ष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रतिनिधि मण्डल ने एएसपी को सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि गोपाल सिहाग, पृथ्वीराज, श्रवणकुमार मीणा, विक्रमसिंह, मदन सिहाग, रूपाराम के खिलाफ मृतक बंशीलाल बावरी ने बीदासर पुलिस को मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन बीदासर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की।
जिसके परिणामस्वरूप गणेश सिहाग, रणजीत गुरू, मदन गुरू, प्रकाश, नरसी पिलानियां, विक्रमसिंह, राजू पुत्र जगमालसिंह, राजेश पुत्र धर्मवीर व भागीरथ राम ने बंशीलाल बावरी की हत्या कर दी। ज्ञापन में आरोपियों के विदेश भागने की फिराक में होने की जानकारी देते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बीदासर व सुजानगढ़ में आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी गई है। ज्ञापन पर रामचन्द्र, लुणाराम, राकेश, बजरंगलाल, कैलाश, सन्तोषकुमार, बाबूलाल, रामकुमार, भींवाराम, नेमीचन्द, महावीर, केशरीचन्द सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर एवं अंगुठा निशानी है।