बीदासर में विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

Murder

निकटवर्ती उपखण्ड बीदासर के वार्ड नं 20 में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने व हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका चंदा के पिता ने पुलिस में लिखित रिपोर्ट की मेरी लडकी चंदा की शादी पांच वर्ष पूर्व श्री राम प्रजापत पुत्र पूनम चंद के साथ हुई थी।

पीहर पक्ष का आरोप है कि चंदा को उसके ससुराल वालों द्वारा परेशान करने के कारण वह एक वर्ष से हमारे घर श्री डूंगरगढ में रह रही थी। छह माह पहले ही श्रीराम के पिता पूनमचंद एवं चार पांच गांव के लोग आए थे जिन्होने मेरी लडकी चन्दा को कोई परेशान नही करने का विश्वास दिलाया। तभी चंदा को उसके ससुराल दड़ीबा भेजा गया था। तीन दिन पहले चंदा का हमारे पास फिर फोन आया कि यह लोग परेशान कर रहे हैं और मुझे मारने की धमकी दे रहे है। आज सुबह मेरे एक रिश्तेदार का फोन आया कि चंदा की मौत हो गई है। मै और मेरे परिवार के लोगों ने दडीबा आकर देखा तो छत पर चंदा मृत अवस्था में पडी थी, चंदा के गले में नाईटी का फंदा लगा हुआ था।

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि चंदा की उसके पति श्रीराम, सास, ससुर पूनमचन्द, ननद केशर व देवर तेजूराम ने हत्या कर दी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर लाश उसके परिजनो को सुर्पुद कर दी। उपपुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी को सुचना मिलते की मौके मुआयना कर जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नही हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here