बीदासर तहसील के गांव मारोठिया की रोही में एक यंत्र मिलने से गांव में खलबली फैल गई। यंत्र को देखने के लिए ग्रामवासी उमड़ पड़े। ग्रामवासियों ने प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने पर साण्डवा थाना प्रभारी रामनारायण मौके पर पंहूचे। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार यंत्र मौसम विभाग का है। बाकी तो यंत्र के मिलने के बाद ही पूरी व सही जानकारी मिल पायेगी। साण्डवा थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि मारोठिया में मौसम विभाग का यंत्र मिला है। साण्डवा में भी इस प्रकार का मौसम विभाग का यंत्र पहले भी मिल चूका है।