दिन में जल रही है रोड़ लाईटें

Lightning

एक ओर आमजन बिजली कटौती और बिजली के कम वोल्टेज से परेशान है, वहीं नगरपरिषद की उदासीनता के चलते दिन में रोड़ लाईटें जल रही है। परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को अपने बिजली बिल में भुगतना पड़ रहा है। शहर के नया बास सहित विभिन्न मौहल्लों एवं मुख्य बाजार में रोड़ लाइटें दिन भर जलती रहती है।

कस्बे के जागरूक नागरिकों द्वारा परिषद में बार-बार लिखित व मौखिक शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद परिषद द्वारा रोड़ लाईटों को बंद करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं ठेकेदार द्वारा भी नागरिकों को सही जवाब नहीं दिया जा रहा है। परिषद के आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने कहा कि मैं अभी जानकारी करता हूं और इसे ठीक करवाता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here