स्कूली पाठ्यक्रम की पुस्तकों में इतिहास से छेड़छाड़ के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके रीडर रमेश शर्मा को सौंपा। चूरू जिला प्रवक्ता मनोज गुलेरिया ने बताया कि चूरू जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिहाग के निर्देशानुसार युथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा व जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी के नेतृत्व में पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम में छेड़छाड़ के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एनएसयुआई तहसील प्रमुख कुलदीप वीर, आईएनसीबी अध्यक्ष रमनलाल भामू, युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष इरफान खान, महसचिव ललित सोनी, कृष्ण तंवर, साजिद खान, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, इन्द्रचन्द सोनी, शाहरूख खान, इमरान, शोहेल, आबिद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।