राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह शेखावत ने मगंलवार को सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदीवस के उपलक्ष्य पर श्री बालाजी गौशाला पहुंचकर गायो को गुड़ खिलाया। सालासर पहुंचने पर श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदान्नदन पुजारी, रविशंकर पुजारी, प्रहलाद झूरिया, सुभाष ढाका, सुखदेव शर्मा, भागीरथ शर्मा सहित काग्रेंस कार्यकतार्ओ ने उनका सालासर में स्वागत किया।
hare krishna