राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने लगाई बालाजी के धोक

Former chairman Dipendra Singh Shekhawat

राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह शेखावत ने मगंलवार को सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदीवस के उपलक्ष्य पर श्री बालाजी गौशाला पहुंचकर गायो को गुड़ खिलाया। सालासर पहुंचने पर श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदान्नदन पुजारी, रविशंकर पुजारी, प्रहलाद झूरिया, सुभाष ढाका, सुखदेव शर्मा, भागीरथ शर्मा सहित काग्रेंस कार्यकतार्ओ ने उनका सालासर में स्वागत किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here