नगर के वार्ड नं. 26 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गुरूवार को गोद भराई की रस्म निभाई गई। इस अवसर पर दो नवप्रसुताओं की गोद भराई करवाई गई। आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता पद्मा शर्मा, सहायिका मंजू शर्मा एवं आशा सहयोगिनी सरोज शर्मा ने सोनू पत्नी हरीश शर्मा व मंजू पत्नी ललित जांगीड़ की गोद भराई की। इस अवसर पर विमला शर्मा, सन्तोष शर्मा, रजिया बानू, श्वेता शर्मा, पुष्पा, मैना, सन्तोष शर्मा, अस्मत, किरण, अनिता, मंजू, अंजू सहित उपस्थित महिलाओं ने गीत गाये। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया तथा विटामिन ए की दवा पिलाई गई।