
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला की पत्नी पायल अब्दुला ने अपने पुत्रों जाहीर और जमीर अब्दुला के साथ सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में शनिवार को बालाजी महाराज के दर्शन किये व पूजा अर्चना की। बालाजी मन्दिर में पूजा अर्चना निकेश पुजारी और भंवरलाल पुजारी ने करवाई। इसके बाद मंदिर परिसर में बने हॉल में पण्डित बुद्धिप्रकाश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पायल अब्दुला व उनके पुत्रों को सुन्दरकाण्ड पठन का संकल्प दिलवाया।
सालासर में पायल अब्दुला ने दो घण्टे तक सुन्दरकाण्ठ पाठ भी किया। सालासर पहुंचने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, मनोहर पुजारी, निकेश पुजारी ने पुष्पाहार भेंट कर स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी की सुरक्षा में सीकर, चुरू, जयपुर का पुलिस जाप्ता भी साथ रहा। अपने सालासर प्रवास के दौरान पायल अब्दुला ने इस दौरान मिडिया से दुरी बनाये रखी। इस दौरान देवकीनंदन पुजारी ने पायल अब्दुला को सालासर बालाजी का इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होने सालासर में भोजन किया। श्रीमती पायल अब्दूला को देखने के लिये मंदिर परिसर में भीड लग गयी। इस दौरान उन्होने सालासर बालाजी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस मौके पर देवकीनंद पुजारी,कमलकिशोर पुजारी, गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, विनोद पुजारी, अंकित पुजारी, जितेन्द्र पुजारी, दुर्गेश पुजारी सहित पुजारी परिवार ने पायल का स्वागत किया।