सोने पर एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ सुजानगढ़ के सर्राफा व्यवसायियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सर्राफा एसोशियसन के नेतृत्व में सुजानगढ़, लाडनूं, जसवन्तगढ़ के व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन से जुलूस निकालकर विरोध किया। गांधी चौक पंहूचकर जुलूस सभा में बदल गया। जहां पर एसोशियसन अध्यक्ष मुरलीमनोहर कठातला, विनय कड़ेल, मदन कड़ेल, अशोक सोनालिया, पवन मौसूण, अनिल धुपड़, नवीन कड़ेल, राजेश भामा, हर्ष कठातला, अमित मौसूण, जयप्रकाश छापर, हंसराज अग्रोया लाडनूं, राजेश भूण ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात हनुमान गेस्ट हाऊस में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 17 मार्च तक सभी स्वर्णकार बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आन्दोलन में शामिल होंगे।