रंगों का त्यौंहार होली कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पांच दिन चले होली के त्यौंहार पर लुहारा गाडा में गींदड़, मौजीदास जी के धुणा, रामगढ़िया धर्मशाला के पास सहित शहर में अनेक स्थानों पर चंग की थाप के साथ मेहरियों के नृत्य का नगरवासियों ने आनन्द लिया। होली धोरा में होली दहन के प्रमुख कार्यक्रम में सभापति सिकन्दर अली खिलजी की उपस्थिति में उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने पं. सोमदत शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। होलिका दहन के अगले दिन सुबह लोगों ने आपस में एक-दूसरे के रंग लगाया। दोपहर पश्चात छोटों ने बड़ों के पांव धोक लगाकर आर्शीवाद लिया। हमउम्र लोगों ने गले लगकर शुभकामनायें दी।