रास्ता पूछने के बहाने एलआईसी अभिकर्ता से लूट

LIC agent

वृत क्षेत्र के सालासर थाने में लूट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत निवासी शोभासर ने रिपोर्ट दी कि मेरे पास एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी है तथा मैं एलआईसी का अभिकर्ता हूं। 30 जनवरी की रात को मैं किसी काम से सालासर आया हुआ था, रात के करीब 11 बजे रवाना होकर रतनगढ़ चौराहा पंहूचा तो रतनगढ़ की तरफ से छोटी बंद गाड़ी मेरे पास आकर रूकी। जिसमें सवार तीन लड़के नीचे उतरे तथा जयपुर व बीकानेर जाने का रास्ता पुछा तो मैने बता दिया। मैं रवाना हो गया।

उसके बाद मैने मेरे पीछे उसी गाड़ी की लाइट देखी, तो वही गाड़ी मेरे पीछे आ रही थी, शक होने पर मैने गाड़ी को नवहाल कॉलोनी जाने के रास्ते पर ले गया। इतने में उन्होने छोटी गाड़ी को मेरे आगे लाकर रोक दी तथा उन तीन लड़कों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर मुझे दिखाई और दूसरे ने मेरी गाड़ी की चाबी, पर्स, मोबाइल छीन लिये तथा तीसरे लड़के ने धमकाया कि हल्ला किया तो जान से मार देंगे। थाने में सूचना देने पर पुलिस मौके पर पंहूची। गाड़ी के अन्दर आरसी, इन्श्योरेंस, पॉलिसी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक बैग जिसमें एलआईसी के कागज थे, सारे ले गये। पर्स में करीब 6-7 हजार रूपये थे, वो भी ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here