सालासार थानान्तर्गत ग्राम ढ़ाकावाली के मनोज हत्या काण्ड में पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहे आरोपी सुखाराम उर्फ सुखदेव मेघवाल को पुलिस ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के बीग्गा बास से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2012 को मनोज ढ़ाका को खुड़ी ग्राम के बस से नीचे उतार कर ढ़ाकावाली के पास गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी।
जिसमें नामजद आरोपी सुखराम उर्फ सुखदेव पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे मुखबीर की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी को रविवार को रतनगढ़ एसीजेएम के समक्ष पेश कर तीन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपी को आगामी 27 जनवरी को रिमाण्ड पूरा होने पर न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस प्रकरण में अनिल पाण्डिया, सुरेश भढ़ाढ़र, रामचन्द्र उर्फ गुटिया को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चूकी है।