हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

sujangarh

सालासार थानान्तर्गत ग्राम ढ़ाकावाली के मनोज हत्या काण्ड में पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहे आरोपी सुखाराम उर्फ सुखदेव मेघवाल को पुलिस ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के बीग्गा बास से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2012 को मनोज ढ़ाका को खुड़ी ग्राम के बस से नीचे उतार कर ढ़ाकावाली के पास गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी।

जिसमें नामजद आरोपी सुखराम उर्फ सुखदेव पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे मुखबीर की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी को रविवार को रतनगढ़ एसीजेएम के समक्ष पेश कर तीन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपी को आगामी 27 जनवरी को रिमाण्ड पूरा होने पर न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस प्रकरण में अनिल पाण्डिया, सुरेश भढ़ाढ़र, रामचन्द्र उर्फ गुटिया को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चूकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here