
सालासर थानान्तर्गत ग्राम बाघसरा पूर्वी की रोही में एक व्यक्ति ने पेड पर फंासी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघसरा के जगमाल सिंह के खेत में सुनिल पुत्र नेमीचन्द मेघवाल ने रोहडे के पेड पर फंासी का फंदा गले में डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक का शव राजकीय अस्पताल सालासर की र्मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।