निकटवर्ती ग्राम बासी पूवी घोटडा के पास सोमवार को एक टेम्पू में सवार दो वर्षीय बालक गिरने से मृत्यु होगई । पुलिस सूत्रो के अनुसार हेमाराम पुत्र बुधाराम मेधवाल ने बताया कि में अपनी बहन विमला व उसका दो वर्षीय पुत्र बाबु सोमवार को टेम्पू में सवार होकर अण्खोल्या जा रहे की ग्राम घोटडा के नजदीक बस को साईड देते समय टेम्पू के ब्रेक लगाने पर मेरी बहन विमला के गौद से बाबु निचे गिर गया । जिसके चौटे आने सेे सरकारी अस्पताल सुजानगढ लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया ।