आपसी सहयोग से दूर की जायेगी समस्यायें – राहूल बारहठ

clg meeting

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार की पहल पर पहली बार सुजानगढ़ में बड़े स्तर पर पुलिस और आमजन के बीच संवाद हुआ। यंग्स क्लब परिसर में आयोजित वृहद स्तरीय सीएलजी बैठक में कस्बे के प्रबुद्धजन ने जनसमस्याओं को पुलिस अधिकारियों के समक्ष नि:संकोच रखा। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ ने कहा कि आपकी अपेक्षाओं एवं हमारी कार्यशैली में समयानुसार कुछ दूरी आई है, जिसे आपसी सहयोग से दूर करते हुए जनसमस्याओं का समाधान करने के प्रयास किये जायेंगे। पुलिस के सकारात्मक रूख का विश्वास दिलाते हुए कहा कि आगामी एक महीने में शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा। चूरू जिले में सुजानगढ़ पहला शहर होगा, जिसका अपना ट्रैफिक प्लान होगा। यातायात के बारे में एसपी ने कहा कि हमारी लापरवाही के कारण ही हमें असुविधा का सामना करना पड़ता है। बारहठ ने कहा कि चूरू जिले में सुजानगढ़ में सबसे अधिक चोरी के मामलों के खुलासे हुए हैं। पुलिस और आमजन मिलकर कार्य करेंगे तो अपराधों में कमी आयेगी।

एसपी ने कहा कि अगले दिस6बर तक जिस वार्ड में सबसे कम अपराध होंगे, उसे स6मानित किया जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम मामलों के थाने स्तर पर एक्सपर्ट नहीं है, जिला स्तर पर टीम बनाई जा रही है। यातायात व्यवस्था को व्य1ितगत रूप से देखते हुए इसके सात दिन में समाधान करने का आश्वासन एएसपी ने दिया। फौजदार ने रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सोशल मिडिया के द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे निपटने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। फौजदार ने व्यापारियों से चाईनीज मांझा नहीं बेचने का निवेदन करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। कस्बे में पार्किंग की समस्या के लिए एएसपी ने कहा कि नगरपरिषद के सहयोग से खाली पड़े नोहरों में पार्किंग की व्यवस्था करने के प्रयास किये जायेंगे।

सीआई कुलदीप वालिया ने समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व कस्बेवासियों ने गर्ल्स कॉलेज, लड़कियों की स्कूलों के आस-पास घुमने वाले आवारा मोटरसाइकिल चालकों पर कार्यवाही करने, ऑपरेशन गरिमा को स2ती से लागू करने, मारपीट एवं स6पति के विवादों में मामले की सत्यता तक जाकर दोनो पक्षों मेंबातचीत के जरिये समाधान करने के प्रयास करने, साईबर क्राइम पर अंकुश लगाने, गैनाणी से भूतनाथ मन्दिर तक गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने, बिना न6बरी मोटरसाइकिलों-टै6पों पर कार्यवाही करने तथा नाबालिग चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही करने और हेलमेट की अनिवार्यता को सक्ति से लागू करने, स्कूलों व धार्मिक स्थलों के पास चलने वाले शराब ठेकों को हटाने, सोशल मिडिया के माध्यम से धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने एवं अपराधियों को हीरो बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, जसवन्तगढ़ चौराहे से लाडनूं बस स्टैण्ड तक तेज गति से चलने वाले मोटरसाइकिल सवारों पर कार्यवाही करने, व्यवसायिक कॉ6पलै1सों के सामने वाहनों के ठहराव को रोकने, रात्री आठ बजे बाद शराब की बिक्री रोकने, मनोरंजन मेले के नाम चल रहे जुआघरों पर रोक लगाने, रात्री गश्त तेज करने, रैन बसेरे पर बैठने वाले आवारा लोगों पर अंकुश लगाने, सुनसान रास्तों पर गश्त करने, बाहर से आकर ठेले लगाकर व्यापार करने वालों पर नजर रखनें, लक्ष्मीनाथ मन्दिर चोरी प्रकरण का खुलासा करने आदि समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदत त्रिवेदी ने कहा कि पुलिस जानती है कि अपराध कहां पैदा होता है और अपराधी कहां पनपता है। पुलिस द्वारा रहम दिखाने और अपना हित साधने की वजह से ही इसप्रकार की परिस्थितियां पैदा होती है। त्रिवेदी ने कहा कि अपराधी का निर्माण पुलिस करती है। जनता सदैव पुलिस – प्रशासन का सहयोग करती है।

सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कहा कि पुलिस थाने में जिनके खिलाफ शिकायत की जाती है, उन्हे शिकायत की कॉपी उपल4ध होजाती है। खिलजी ने नगरपरिषद द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक को उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, तहसीलदार कुंजबिहारी शर्मा ने भी स6बोधित किया। बैठक में व1ताओं ने पुलिस और आमजन के बीच के संवाद की निरन्तरता बनाये रखने पर जोर दिया। बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद पवन माहेश्वरी, गणेश मण्डावरिया, हितेश जाखड़, महावीर मण्डा, श्यामलाल गोयल, मनोज दाधीच, बुद्धिप्रकाश सोनी, तनसुख प्रजापत, सुभाष खुडिया, मो. इकबाल मौलानी, अ4दूल सबूर बेहलीम, दिनेश तंवर, मुकुल मिश्रा, रफीक राजस्थानी, नन्दलाल घासोलिया, पवन रांकावत, बसन्त बोरड़, बजरंग सोनी, हाजी श6सूद्दीन स्नेही, दिलीप चौधरी, गिरधर शर्मा, कमल डागा, महेश पारीक, युनूस खान, बशीर फौजी, नूर मोह6मद खान, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष एड. मनीष दाधीच, युमो अध्यक्ष विजय चौहान, भंवरलाल गिलाण, दाऊद काजी, अली हसन सैयद, मनोज सोनी, विजय शंकर मिश्रा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, जगदीश भार्गव सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here