सालासर पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियो की निशानदेही पर सोने चांदी के आभूषण बरामद किये है। थानाधिकारी विंक्रात शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की चोरी के आरोप में गिरफ्तार नंदकिशोर स्वामी व राकेश सोनी से पुछताछ करने पर दो सोने की नथ, 1 सूत, 1 गलपटिया,1 बोरला आदि चोरी के आभूषण सोने के बरामद किये है। सोने के बरामद आभूषणों का वजन 100 ग्राम है। इसी प्रकार चांदी के आभूषणो में 1 जोडी आंवला, 1 तागड़ी चांदी सहित 500 ग्राम के चांदी आभूषण बरामद किये है। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया की आरोपियो से और भी बरामदगी की जाएगी पुछताछ जारी है।