खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सालासर बालाजी के दर्शन किए व पुजा अर्चना की। बेनीवाल के सालासर पहुंचने पर कमल किशोर पुजारी, बबलू पुजारी ने बालाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। सालासर में मिडिया से रूबरू होते हुए बेनीवाल ने कहा की भाजपा राज में विधायक सुरक्षित नही है। हार्डकोर अपराधी पुलिस हिरासत से भाग रहे है। सरकार युवाओं को उनका हक नहीं दे रही है।
शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद दिला रही है। सता में बैठे नेताओं द्वारा जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बेनीवाल ने बताया किजयपुर में एक विशाल रैली को आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदेश से करीबन 5 लाख लोग भाग लेंगे। किसानों के हक के लिये सड़क पर बैठकर लड़ाई लड़ेंगे। विधायक बेनीवाल के सीकर चौराहे पर पहुंचने पर महेन्द्र गोदारा, भागीरथ ढुकिया, रमेश राव, बाबुलाल राव, धनराज राव, सुरेन्द्र झुरिया, बलबीर बिजारनियां, अखिल भारतीय जाट प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी, लालचंद ढाका, रामनिवास गावड़िया, राजकुमार ढाका, भंवरलाल राव, नवीन सीलू, नियाज खां, विजेन्द्र सेवदा, मनोहर, लालचंद राव व टिकूराम ढाका आदि ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया।