फायरींग की सुचना से सालासर क्षेत्र में दहशत का माहौल

Firing

निकटवर्ती सालासर कस्बे में बुधवार रात्रि को कार में सवार अज्ञात व्यक्तियो ने हवाई फायर किए। हवाई फायरींग की सुचना से सालासर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ रोड स्थित सार्वजनिक टंकी के पास कमल किशोर पुजारी के घर के सामने आई20 कार में सवार तीन-चार युवको ने बदूंक से हवाई फायर कियेे। हवाई फायरींग की सुचना पर सालासर थाना के एएसआई रघुवीर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्र में तत्परता से नाकाबंदी करवायी लेकिन पुलिस को सफलता नही मिली।

कमल किशोर पुजारी पुत्र चिरजींलाल पुजारी ने लिखित रिर्पोट देते हुए बताया कि बुधवार रात्रि को करीबन 10:45 पर मेरे पास मनोज उर्फ मोडी प्रजापत सालासर ने टेलीफोन जरीये सुचना दी की आपके मकान के सामने बिना नबंरी आई टवंटी कार में तीन चार आदमी बैठे थे। जिन्होने आपके घर के सामने से दो -तीन बार चक्कर लगाते हुए हवाई फायर बदूंक से किए है। रिर्पोट में बताया गया है की कार में सवार नकाबपोश व्यक्तियो ने सार्वजनिक टंकी के पास बैठे तीन-चार युवको को धमकाया व मौके से भागने के लिए कहा।

इस घटना को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बुगलाल मीणा ने गभींरता से लेते गुरूवार दोपहर को सालासर थाने पहुंचे। मीणा ने सालासर थाने पहुंचकर मय जाप्ता घटनास्थल का निरीक्षण किया व सीसीटीवी फुटेज खगांले। सीसीटीवी फुटेज में आई टवंटी कार में सवार अज्ञात व्यक्ति लोगो को डराते व धमकाते नजर आ रहे है। सालासर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी बुगलाल मीणा ने पत्रकारो क ो बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात व्यक्तियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे। सालासर थानाधिकारी विक्रंात शर्मा मामले की जांच कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here