निकटवर्ती सालासर धाम की गोविन्दगढ़ धर्मशाला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की चूरू जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष पं. भंवरलाल शर्मा एवं जिला अध्यक्ष पूनमचन्द पारीक के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सालासर के कमल किशोर पुजारी, विजयकुमार पुजारी एवं यशोदानन्द पुजारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के साथ प्रत्येक तहसील से दो-दो विप्रबंधुओं की नियुक्ति की गई।
चूरू जिला युवा ब्राह्मण महासभा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर निखिल इन्दौरिया को मनोनीत किया गया एवं कार्यकारिणी गठित करने के लिए कहा। इस अवसर पर चूरू नगरपरिषद सभापति विजय शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपसी समावेश के साथ आगे बढ़े तथा सामाजिक समरसता से ही समाज का उत्थान हो सकता है। विजयकुमार पुजारी ने कहा कि सभी ब्राह्मण एकजुट होकर रहें। यशोदानन्दन पुजारी ने हार्दिक पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब एक व्यक्ति अपने समाज के उत्थान के लिए पूरे गुजरात को हिला सकता है, तो पूरा समाज उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है तो अपने समाज के 6 न्याति सब एकजुट हो कर रहे। वक्ताओं ने आरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि पात्रता के अनुरूप होना आरक्षण मिलना चाहिए अन्यथा आरक्षण समाप्त कर देना चाहिए।
बैठक में आरक्षण सम्बन्धी मुद्दा छाया रहा। प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दनमल सारस्वत ने कहा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना को रखकर चले। बैठक में सागरमल आत्रेय, रामनिवास इन्दौरिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राधेश्याम शर्मा, हनुमानप्रसाद शर्मा, कालूराम तिवाड़ी, वासुदेव शर्मा, रविकुमार गौड़, राधेश्याम चोटिया, कन्हैयालाल शर्मा, यशोदा माटोलिया मंचासीन थे। संचालन राजकुमार शर्मा ने किया।