
सालासर स्थित आदमपुर धर्मशाला से पहले मौहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए दुविधा का रूप लेता नजर आ रहा है ये मोबाईल टॉवर ऐसा ही मामला मंगलवार को सुबह करीबन 11.30 बजे बडा हादसा होते होते टला । कारण था टॉवर के नीचे रखा हुआ जनरेटर और उसके पास बना स्वीचबॉक्स । स्वीच बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी । अचानक धुंआ उठता देख मौहल्ले वासी आये सकते में व अपने अपने घरों से बाहर निकल कर गली में आ गये व तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई लाईन कटवाने के लिये जिस पर बिजली लाईन काटी गई और लोगों ने रेत से आग पर काबू पाया।
सोचने लायक बात तो ये है कि इस टॉवर में ना कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद है तो ना ही टेक्निसियन और तो और अग्निशमन यंत्र भी नही पाया गया । ऐसी चूक मौहल्ले में रहने वाले लोगों के साथ खिलवाड करती नजर आ रही है। साथ ही टॉवर से निकलने वाली रेडीशियन किरणों से भी शरीर पर काफी प्रभाव पडता है। आबादी क्षैत्र में ये टॉवर हर समय लोगों के लिए काल का ग्रास नजर आता दिखाई दे रहा है । देखा जाये तो अगर हादसा होता तो उसके लिए जिम्मेदार कौन।सुरक्षा की खामियां तो इस टॉवर में साफ नजर आयी। लोगों मे रोष स्पष्ट दिखाई दे रहा था। तो कई यों ने कहा कि इसको यहां से हटाया भी जाये ।