हार्डकोड अपराधी अनिल उर्फ पाण्डिया को सुजानगढ कोर्ट में पेश किया

Anil pandiya

हार्डकोड अपराधी अनिल उर्फ पाण्डिया को अजमेर से सुजानगढ एडीजे कोर्ट के आदेश पर गुरूवार को कोर्ट में कडी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। सालासर थाने में मनोज हत्याकांड में नामजद आरोपी अनिल उर्फ पाण्डिया को कडी सुरक्षा में कोर्ड में पेश किया । इस दरम्यिान कोर्ड परिसर पुलिस छावनी बना हुआ था ।

उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चोधरी ,सुजानगढ थानाधिकारी अनिल मूंड ,छापर थानाधिकारी मनीराम शर्मा सब इन्पेक्टर किशनलाल मेघवाल सहित दर्जनो पुलिस कर्मी उपस्थित थे । सैन्ट्रल जैल के द्वारा कोर्ट में अनिल पाण्डिया के हथकडी लगाने की इजाजत मांगी गयी । अनिल पाण्डिया के अधिवक्ता रमेश गुलेरिया ने बताया कि न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के हाथो में फेक्चर बताते हुए एतराज किया । जिस पर न्यायालय ने आरोपी के हाथो के एक्सरे करवाने एवं चिकित्सको की राय लेने के आदेश कर दस्तावेज आगामी 16 सितम्बर को पेश करने के आदेश दिये है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here