निकटवर्ती ग्राम भीमसर में बीतीरात को एक मकान में सदूक का अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड कर सात लाख नगद एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । सालासर पुलिस थाने किसनाराम पुत्र जीवणराम जाति जाट निवासी भीमसर ने लिखित रिपोट दी कि शनिवार की रात्री को मै और मेरा परिवार घर के बाखल में सो रहे थे मेरा लडका गिरधारी उसकी पत्नी हिरा देवी छात पर सो रही थी सुबह चार बजे उठ कर देखा तो मेरे घर के कमरो के ताला टुटा मिला संदूक में रखे सात लाख नगद एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी होगए ।
पुलिस सूत्रो के अनुसार रिपोर्ट में नगद के अलावा दो मंगलसूत्र ,दो नथ ,दो सूत ,चार बिन्ठी एक टेवटा काठला दो गलपटीया तीन बोरला अन्य सोने के जेवरात ,चांदी के आभूषण चोरी हो गए । सुजानगढ तहसील में लगातार हो रही चोरियो में यह सबसे बडी चोरी बताई जा रही है । तीन दिन पहले ग्राम सारोठिया में भीमराज शर्मा के यहां अज्ञात चोरो ने सेघ मार कर लाखो का समान नगद चोरी कर लेगए । दो माह पहले ग्राम लोढसर में क्रय विक्रय सोसायटी के अध्यक्ष हीरालाल गोदारा के यहा करीबन बीस लाख की किमत का सोने चांदी के जेवरात चोरी होगए जिसका आज तक पता नही चला कि एक और बडी चोरी भीमसर में होगई । पुलिस प्रशासन के लिए आस पास के गांव में हो रही चोरिया चुनोती बने हुए और जनता में रोष बढ रहा है ।