सद्योजात का विमोचन आज

Poem

चल की वरिष्ठ कवियत्री डा. साधना प्रधान की नव प्रकाशित काव्य कृति सद्योजात का विमोचन आज शुक्रवार को सालासर में होगा। साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि सालासर की सावरथिया सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ओम नीरव लखनऊ करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ चर्चित साहित्यकार विश्म्भर शुक्ल लखनऊ होंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान महिला लेखिका संघ की प्रदेशाध्यक्ष डा. वीणा चौहान, बीकानेर के वरिष्ठ लेखक सरल विशारद् होंगे। स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ लेखक प्रा. भंवरसिंह सामौर चूरू होंगे। इस अवसर पर विविध जगहों से पधारे साहित्यकारों का भी सम्मान किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि डा. साधना प्रधान की कृति सद्योजात में अनेकानेक विषयों पर एक सौ एक कविताएं संकलित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here