राजस्व व देवस्थान विभाग के मंत्री अमराराम चौधरी ने की बालाजी की पूजा-अर्चना

Minister Amra Ram Choudhary

राजस्थान सरकार के राजस्व व देवस्थान विभाग के मंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को सपरिवार सालासर बालाजी मन्दिर में बालाजी के मत्था टैका व पुजा अर्चना की। मंत्री अमराराम चौधरी के सालासर पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने बालाजी की प्रतिमा भेंट कर चौधरी का स्वागत किया।

इसके बाद मंत्री अमराराम चौधरी ने सालासर में स्थित श्री बालाजी गौशाला में गायों को गुड खिलाया व पौधारोपण किया। बालाजी गौशाला में मंत्री का स्वागत रविशंकर पुजारी ने किया। गौशाला परिसर मेें चौधरी को गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में बताया व गौशाला का अवलोकन करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here