स्वर्णकार के साथ हुई लुट का हुआ पर्दाफाश

theft

करीबन छह माह पहले सालासर कस्बे में स्वर्णकार पर हमला कर 35 लाख की लूट के मामले में पुलिस को बडी कामयाबी हासिल हुई और तीन जनो को गिरफ्तार कर सालासर लूट करना कबूल किया है । गिरफ्तार आरोपीयो में दो आरोपी सुजानगढ व परावा गांव के है । नेछवा पुलिस ने जुलियासर गांव के ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके दो साथियो को गत दिवस को पुलिस ने सुजानगढ पंचायत समिति के पास एक दुकान से दबोचा ।

सुजानगढ के आरोपियो में पिन्टु भार्गव व विक्रम सिंह परावा को सालासर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। सालासर पुलिस ने पत्रवाली जांच कर रहे छापर पुलिस को आरोपियो को सौंपा । नवनियुक्त थाना प्रभारी छापर मनीराम शर्मा ने बताया कि लूट के मामले मे गिरफ्तार पिन्टु भार्गव व परावा निवासी विक्रम को बुधवार न्यायालय में पेश किया जहां पांच दिन का पी सी रिमांड लिया गया लेकिन मामले की वापर्दा के तहत कार्यवाही शिनाख्त के लिए आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है । छापर थानाप्रभारी मनीराम शर्मा ने बताया कि आरोपियो से स्वर्णकार के थैले से सोने चांदी के जेवरात बरामद किये जाएगे । पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियो की तलाश जारी है । पुलिस ने बताया कि आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा से लाया जाकर कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here