निकटवर्ती सालासर में स्थित संस्कृत महाविद्यालय के सामने अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस थाने से मात्र सौ मीटर की दूरी पर मिली लाश की शिनाख्त करने के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। थाना अधिकारी विक्रान्त शर्मा ने बताया कि मृतक की जेब से मानसिंह धर्मशाला की पर्ची मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय, सालासर में रखवाया है। इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।